भारत के एन श्रीराम बालाजी और मैक्सिको के उनके जोड़ीदार मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं. भारत को अब रोहन बोपन्ना से उम्मीदें है. जो टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.
AO: हार के बाद श्रीराम बालाजी ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर, बोपन्ना से उम्मीदें
