Apple ने 185 कर्मचारियों को किया बर्खास्त, डोनेशन स्कीम में धोखाधड़ी करने का लगाया आरोप

apple 1 QLuA9j

Apple का आरोप है कि कुछ कर्मचारियों ने नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर दान की राशि को गलत तरीके से बढ़ाया। इस प्रोग्राम में कर्मचारियों ने यह दिखावा किया कि वे दान कर रहे हैं, जबकि असल में यह दान उन्हें चैरिटीज से वापस मिल जाता था, और कंपनी द्वारा दी गई मैचिंग राशि वे कर्मचारी अपने पास रख लेते थे