Arunachal Pradesh: ट्रेन की चपेट में आई कार, एक शख्स की मौत; एक बच्चा घायल

tragic tractor trolley accident in madhya pradesh four dead over 20 injured 1725295850146 16 9 OtEyDJ

Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश के ‘लोअर सियांग’ जिले में पटरी पार करते समय एक कार, ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे 52 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सहायक उपनिरीक्षक गणेश हजारिका ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दिमोव के पास पाले में शुक्रवार अपराह्न करीब 3.50 बजे यह दुर्घटना हुई।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान भारतीय रिजर्व बटालियन के उप-निरीक्षक रिगो रीबा के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि रीबा अपने सात वर्षीय पोते के साथ ‘ईस्ट सियांग’ जिले के पासीघाट से अपने पैतृक गांव जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। वह पासीघाट में तैनात थे।

हजारिका ने बताया कि जब वह कार से पटरी पार कर रहे थे तभी उनका वाहन मुरकंगसेलेक-तेजपुर विशेष ट्रेन की चपेट में आ गया और यह कम से कम एक किलोमीटर तक घसीटता चला गया। ट्रेन असम के तेजपुर में डेकारगांव की ओर जा रही थी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि रीबा की मौके पर ही मौत हो गई।

हजारिका ने बताया कि नाबालिग को इलाज के लिए असम के डिब्रूगढ़ ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर