Asian Paints Share Price: एशियन पेंट्स पर कवरेज करने वाले 39 एनालिस्ट्स में से 19 ने स्टॉक पर “सेल” या इसके जैसी ही कॉल दी है। 9 ने “बाय” रेटिंग दी है, जबकि 11 ने स्टॉक पर “होल्ड” रेटिंग दी है। जेफरीज ने अपने नोट में लिखा है कि वह कॉम्पिटीशन को लेकर चिंतित है, जिसने एशियन पेंट्स के फ्यूचर आउटलुक को धुंधला कर दिया है
Asian Paints के Q2 नतीजों से ब्रोकरेज नाखुश, घटाया टारगेट प्राइस; शेयर एक झटके में 9% लुढ़का
![Asian Paints के Q2 नतीजों से ब्रोकरेज नाखुश, घटाया टारगेट प्राइस; शेयर एक झटके में 9% लुढ़का 1 paint k4HP53](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/paint-k4HP53.jpeg)