
Asian Paints पर जेपी मॉर्गन ने रेटिंग घटाकर ‘अंडरवेट’ कर दी है। उन्होंने कंपनी की ऑपरेटिंग कमजोर रहने के कारण इसका लक्ष्य मूल्य 2,800 रुपये से घटाकर 2,400 रुपये कर दिया है। कंपनी के सीईओ Amit Syngle ने कहा कि पिछले साल कीमतों में कटौती, माल की बढ़ी हुई कीमतों और बिक्री खर्च में बढ़ोतरी से ऑपरेटिंग मार्जिन पर असर पड़ा