Assam News: असम सरकार में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया और इस दौरान राज्य में करीब सात घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद की गईं। राज्य भर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सुबह साढ़े आठ बजे से शाम चार बजे तक निलंबित की गई हैं। पिछले दो महीनों में यह तीसरा मौका है जब मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई हैं।
शुक्रवार को जारी किए गए एक आदेश में कहा गया कि ‘‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी लिखित परीक्षा आयोजित कराने तथा सार्वजनिक सुरक्षा पर प्रभाव डालने वाली कानून-व्यवस्था संबंधी घटनाओं को रोकने के लिए’’ मोबाइल इंटरनेट, वाई-फाई और मोबाइल डेटा सेवाएं सुबह साढ़े आठ बजे से शाम चार बजे तक निलंबित की गई हैं। इसमें कहा गया कि इस अवधि के दौरान टेलीफोन लाइन पर आधारित ‘ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी’ और ‘वॉयस कॉल’ की सेवाएं चालू रहेगी। आदेश में कहा गया कि अधिसूचना का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 और भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 के प्रासंगिक प्रावधान के तहत दंडनीय होगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य स्तरीय भर्ती आयोग (एसएलआरसी) के अंतर्गत हो रही प्रतियोगी परीक्षा 28 जिलों में दो पालियों में आयोजित की जा रही है। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार शाम को सोशल मीडिया मंच‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं।
असम सरकार में चतुर्थ श्रेणी के कुल 5,023 पदों पर भर्ती होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि एनएफआर ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है। एसएलआरसी के तहत तृतीय श्रेणी के पदों पर लिखित परीक्षा 15 और 29 सितंबर को आयोजित की गई थी और इस दौरान भी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई थीं।
(PTI की खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)