
Assam Crime News: असम पुलिस नगांव जिले के गोराजन गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों सहित चार लोगों की हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
विशेष पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह ने शुक्रवार रात उस घर का दौरा किया था जहां हत्याएं की गई थीं। सिंह ने कहा कि सीआईडी और फॉरेंसिक विज्ञान विशेषज्ञ पहले ही अपराध स्थल से सबूत एकत्र कर चुके हैं।
सिंह ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘‘जांच को आगे बढ़ाने के लिए नगांव के पुलिस अधीक्षक स्वप्ननील डेका के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया जाएगा। सीआईडी और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया और रक्त के नमूने और उंगलियों के निशान सहित महत्वपूर्ण सबूत एकत्र किए।’’
सिंह ने कहा कि अपराध की सभी पहलुओं से जांच की जाएगी।