Aster DM Healthcare News: एस्टर और केयर हॉस्पिटल के विलय का बड़ा ऐलान, इस रेश्यो में होगा शेयरों का लेन-देन

aster twO1L2

एस्टर डीएम (Aster DM) और क्वालिटी केयर इंडिया लिमिटेड (CARE Hospitals) का विलय होने वाला है। इस विलय के बाद बनने वाली एंटिटी देश की टॉप 3 हॉस्पिटल चेन में शुमार हो जाएगी। जानिए इस विलय के स्वैप रेश्यो क्या है और एस्टर की नींव डालने वाले आजाद मूपेन की नई एंटिटी में क्या भूमिका रहेगी?