
Ather Energy IPO की दस्तक से पहले इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बाजार में हलचल बढ़ गई है। एक तरफ Ola Electric है, जिसने बिक्री और बाजार हिस्सेदारी में बाजी मारी है, तो दूसरी तरफ Ather है, जो दमदार टेक्नोलॉजी और शानदार स्कूटर्स से मुकाबले में उतर रहा है। असली जंग अब स्टॉक एक्सचेंज पर होगी। जानिए कौन है किस पर भारी।