Atul Shubhash: भ्रष्ट सिस्टम से हार गए अतुल, जज रीता कौशिक और पेशकार पर लगाए घूस के आरोप, पढ़िए कौशिक का पूरा चिट्ठा

RitaAtul cInhCH

Atul Shubhash Death: बेंगलुरु में पत्नी प्रताड़ना से तंग आकर पति अतुल सुभाष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अतुल सुभाष ने खुदकुशी से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें जज रीता कौशिक और उसके पेशकार पर घूस लेने के आरोप लगाए हैं। पत्नी के ताने मारने पर जज हंसती रही। आइये जानते हैं आखिर कौन हैं रीता कौशिक