Axis Bank Shares: एक्सिस बैंक के शेयरों का भाव आज 15 जनवरी को करीब 2.5 फीसदी गिर गया। बैंक के शेयरों में कारोबार के दौरान एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील में बैंक के करीब 43.6 लाख शेयरों को बेचा गया। देश के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के शेयर में यह ब्लॉक डील ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन बाद ही इसके तीसरी तिमाही के नतीजे आने वाले हैं
Axis Bank के शेयर गिरे, 14 महीने के निचले स्तर पर आया भाव, आने वाले हैं तीसरी तिमाही के नतीजे
![Axis Bank के शेयर गिरे, 14 महीने के निचले स्तर पर आया भाव, आने वाले हैं तीसरी तिमाही के नतीजे 1 axisbank kpUaCn](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/axisbank-kpUaCn.jpeg)