अयोध्या में सरयू नदी के तट पर बुधवार को आठवें ‘दीपोत्सव’ के अवसर पर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की
Ayodhya Deepotsav 2024: कोशिश में एक साथ लाखों मिट्टी के दीये जलाए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस समारोह का नेतृत्व किया । उन्होंने अपने मंत्रियों और अन्य के साथ मिलकर कुछ दीये जलाये और दीपोत्सव की शुरुआत की। इस साल की शुरुआत में 22 जनवरी को राम लला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से यह पहला दीपोत्सव है। इस भव्य अवसर के लिए पूरी अयोध्या सजी हुई थी और भगवान राम के ‘राम राम जय राजा राम’ के भक्ति संगीत से मंदिर नगरी गूंज रही थी
Ayodhya: तस्वीरों में देखें अयोध्या में दीपोत्सव, बन गया नया रिकॉर्ड! 28 लाख दीयों से जगमग हुई राम नगरी
![Ayodhya: तस्वीरों में देखें अयोध्या में दीपोत्सव, बन गया नया रिकॉर्ड! 28 लाख दीयों से जगमग हुई राम नगरी 1 1 ayodhya 344x258 vcnEaJ](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/1-ayodhya-344x258-vcnEaJ.jpeg)