Ayushman Vay Vandana Card: आयुष्मान वय वंदना कार्ड की शुरुआत के बाद से लोगों के इलाज पर 40 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च की जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि दो महीने से कम अवधि में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 22,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लाभ हुआ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 29 अक्टूबर, 2024 को प्रधानमंत्री द्वारा जारी किये जाने के बाद से ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ के लिए 25 लाख लोगों ने नामांकन कराया है। इसमें कहा गया है कि वरिष्ठ नागरिकों ने विभिन्न स्थितियों जैसे कोरोनरी एंजियोप्लास्टी, हिप फ्रैक्चर/रिप्लेसमेंट, पित्ताशय को हटाना, मोतियाबिंद सर्जरी, ‘प्रोस्टेट रिसेक्शन’, स्ट्रोक, हेमोडायलिसिस, आंत्र बुखार और अन्य ज्वर संबंधी बीमारियों आदि का इलाज कराया।
29 अक्टूबर को PM ने किया योजना का विस्तार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 अक्टूबर, 2024 को 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को शामिल करने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के विस्तार की घोषणा की थी। इस विस्तार के तहत ही वरिष्ठ नागरिक ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ हासिल कर रहे हैं जिससे उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।
क्या है आयुष्मान वय वंदना कार्ड (Ayushman Vay Vandana Card)?
‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ सामाजिक-आर्थिक स्थिति से परे 70 साल या इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करता है। यह कार्ड लगभग 2000 चिकित्सा प्रक्रियाओं से जुड़ी उपचार की सुविधा प्रदान करता है और बिना किसी प्रतीक्षा अवधि के पहले दिन से ही सभी मौजूदा बीमारियों को कवर करता है। इस कार्ड के लिए नामांकन करने के लिए पात्र लाभार्थी आयुष्मान ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नजदीकी संबंद्ध अस्पताल में जा सकते हैं।