Bahraich Violence: एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने बहराइच में मोर्चा संभाल लिया है। अमिताभ यश उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) भी हैं, जहां फिलहाल बहराइच में दंगे के बाद बेकाबू भीड़ का सामने करने पहुंच गए हैं। पिछले दो दिन से उत्तर प्रदेश के बहराइच का महाराजगंज इलाका जल रहा है। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान रविवार को दो समुदायों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। इसी को लेकर सोमवार को महाराजगंज में बवाल हुआ है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑर्डर पर एसटीएफ चीफ अमिताभ यश बहराइच पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने बहराइच में बिगड़ते हालात के मद्देनजर बड़ा कदम उठाते हुए ADG (कानून व्यवस्था) और STF चीफ अमिताभ यश को तुरंत बहराइच जाने को कहा था। इसके बाद अमिताभ यश ने बहराइच पहुंचते ही मोर्चा संभाल लिया। एसटीएफ प्रमुख अग्रिम मोर्चे पर दिखाई हैं। हथियारबंद और निडर होकर उन्होंने बेकाबू भीड़ का सामना किया है, जो पीछे हटने को तैयार नहीं है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अमिताभ चीफ खुद हाथ में पिस्तौल लेकर भीड़ को खदेड़ रहे हैं।
बहराइच में बेकाबू है भीड़
बहराइच में भीड़ बेकाबू है। हजारों लोगों की उग्र भीड़ हाथों में लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतरी। जगह-जगह आगजनी की गई। प्रदर्शनकारियों ने इलाके में अस्पताल और दवा की दुकानों में आग लगा दी। बहराइच जिले में पुलिस ने एक दिन पहले महासी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लिया। बहराइच की जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) मोनिका रानी ने एएनआई को बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।
बहराइच में रविवार को हिंसा में हुई एक की मौत
बहराइच की पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला के मुताबिक, महासी के महाराजगंज इलाके में एक जुलूस मुस्लिम इलाके से होकर मस्जिद के पास से गुजर रहा था। समूहों के बीच कुछ मुद्दों पर बहस हुई। हिंदू समुदाय के एक व्यक्ति पर गोली चलाई गई जिससे उसकी मौत हो गई और उसके बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस के अनुसार, महसी के महाराजगंज इलाके में हुई इस घटना के सिलसिले में 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है और मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: बहराइच में बवाल; उग्र भीड़ सड़कों पर कूदी,अस्पताल और दुकानों को फूंका