Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश का बहराइच हिंसा की आग में जल रहा है। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जो पत्थरबाजी और गोलीकांड की घटना हुई थी उसने पूरे जिले को हिला कर रख दिया। बहराइच में स्थिति को सामान्य करने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई। इंटरनेट सेवा पर रोक बरकरार है। बाजार-दुकान सब मंगलवार को भी बंद रहे। लोग डरे सहमे अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं। इस बीच हिंसा की भेंट चढ़े रामगोपाल मिश्रा के परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई पत्थरबाजी और गोलीकांड की घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं, गोली लगने से 22 साल के युवक रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई। इसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। तो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। कई दुकानों-गाड़ियों को दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया। भारी तनाव के बीच सोमवार देर शाम को रामगोपाल का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, आज पीड़ित परिवार के परिजन सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले।
बहराइच घटना में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिवार के सदस्यों ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। परिवार ने सीएम योगी से उचित न्याय की मांग की तो सीएम योगी ने परिवार को आश्वासन दिया कि कोई भी दोषी बचेगा नहीं। मुलाकात के बाद योगी ने X पोस्ट में लिखा, जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।