Bajaj Auto का शेयर में नतीजों के बाद 4% से ज्यादा चढ़ा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक में करें खरीदारी या मुनाफावसूली

bajaj auto1 LYY81f

Bajaj Auto पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 9951 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में इसका EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा है। इसके साथ ही मैनेजमेंट को घरेलू बाइक इंडस्ट्री में 6-8% ग्रोथ की उम्मीद जताई है। मैनेजमेंट को 125 CC सेगमेंट में तेज ग्रोथ की उम्मीद है

प्रातिक्रिया दे