Bajaj Auto Share Price: बजाज ऑटो में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 55.04 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। साल 2024 में अब तक शेयर की कीमत 40 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 के अंत तक बिक्री 45 लाख यूनिट तक पहुंच जाएगी
Bajaj Auto के शेयर को 5% का झटका, अक्टूबर की कमजोर डॉमेस्टिक सेल्स से बिकवाली
![Bajaj Auto के शेयर को 5% का झटका, अक्टूबर की कमजोर डॉमेस्टिक सेल्स से बिकवाली 1 bajaj auto FYzsWi](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/bajaj-auto-FYzsWi.jpeg)