Bajaj Auto को CLSA से मिला रेटिंग अपग्रेड, शेयर 3% तक उछला

bajaj auto1

Bajaj Auto Share Price: बजाज ऑटो पर कवरेज करने वाले 47 एनालिस्ट्स में से 24 ने स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग दी है, 11 ने ‘होल्ड’ रेटिंग दी है, जबकि अन्य 12 ने ‘सेल’ कॉल जारी की है। CLSA का मानना ​​है कि बजाज ऑटो को एग्जीक्यूटिव सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा