Bajaj Auto Share: दिसंबर में कमजोर बिक्री के बाद 3% टूटे शेयर, लेकिन ब्रोकरेज ने किया अपग्रेड

bajaj auto1 o4FisN

Bajaj Auto ने दिसंबर के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े पेश किए, जो उम्मीद से कम हैं। कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 1 फीसदी घटकर 3.23 लाख यूनिट रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 3.26 लाख यूनिट थी। बजाज ऑटो की कुल बिक्री 3.55 लाख यूनिट रहने की उम्मीद थी