Bajaj Auto Shares: बजाज ग्रुप की ऑटो यूनिट बजाज ऑटो के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही उम्मीदों के मुताबिक ही रही। इसे रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल हुआ, फिर भी आज जब मार्केट खुला तो यह भारी गिरावट के साथ खुला और गिरता ही गया। कारोबार आगे बढ़ने पर इसकी गिरावट 11 फीसदी हो गई और आज निफ्टी 50 का टॉप लूजर बन गया
Bajaj Auto Share Price: शेयर के ₹20000 तक पहुंचने का था दावा, लेकिन रिकॉर्ड रेवेन्यू के बावजूद 11% टूटे शेयर
![Bajaj Auto Share Price: शेयर के ₹20000 तक पहुंचने का था दावा, लेकिन रिकॉर्ड रेवेन्यू के बावजूद 11% टूटे शेयर 1 bajaj auto Z8PIqS](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/bajaj-auto-Z8PIqS.jpeg)