Ballia: डीजे वाहन पर सवार युवक की करंट लगने से मौत, 3 लोग झुलसे

dairy owner 50 shot dead in enmity in up s ghaziabad son injured 1722017018465 16 9 YK6Ou4

Ballia: बलिया जिले में शनिवार देर रात को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन की शोभायात्रा से लौट रहे एक डीजे वाहन के बिजली के तार के संपर्क में आने से एक युवक की मौत हो गयी तथा तीन युवक गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

रसड़ा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने रविवार को बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा कस्बे में गाजीपुर से डीजे वाहन शनिवार को आया था। शनिवार को देर रात मूर्ति विसर्जन की शोभायात्रा में शामिल होकर डीजे वाहन गाजीपुर लौट रहा था कि रसड़ा-कासिमाबाद राजमार्ग पर वाहन अखनपुरा गांव के पास बिजली की तार की चपेट में आ गया जिससे उस पर सवार चार लोग झुलस गए।

सीओ ने बताया कि घायलों को तत्काल रसड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने विशाल शर्मा (27) को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मनोज, शुभम और आयुष का इलाज रसड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि विशाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। सभी चारों गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: Manipur: मणिपुर में एक उग्रवादी संगठन के 2 कार्यकर्ता गिरफ्तार