Bandhan Bank पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 220 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में बैंक की NII अनुमान के मुताबिक रही। बैंक के PPOP & PAT अनुमान से कमजोर रहे। MFI में दिक्कतों से स्लिपेजेज बढ़कर 1600 करोड़ रुपये हो गये। बैंक ने 1270 करोड़ रुपये का टेक्निकल राइट-ऑफ लिया है