Bangladesh Protest: शेख हसीना के बयानों से बांग्लादेश परेशान, भारतीय राजदूत को पत्र लिख दर्ज कराया विरोध

SheikhHasina 9ISOOo

शेख हसीना ने बुधवार रात अपने संबोधन में कहा, “वे एक इमारत को ध्वस्त कर सकते हैं, लेकिन इतिहास को नहीं…बल्कि उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि इतिहास अपना बदला लेता है।” हसीना के घर के बगल में बने अवामी लीग से जुड़े कई संगठनों के कार्यालय भी ध्वस्त कर दिए गए है। बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने हसीना की अवामी लीग पार्टी के कई नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की

प्रातिक्रिया दे