

(खबरें अब आसान भाषा में)
BCCI New Guideline: भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नियां और परिवार के सदस्य पूरे दौरे के दौरान यात्रा नहीं कर सकेंगे. अगर कोई टूर्नामेंट या सीरीज 45 दिनों से अधिक चलती है, तो पत्नी या परिवार केवल 14 दिनों के लिए खिलाड़ी के साथ रह सकते हैं. छोटे दौरों के लिए यह सीमा केवल सात दिनों की होगी.