Belrise Industries अपने IPO लॉन्च से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 430 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा। इस आईपीओ का मुख्य मकसद 1618.08 करोड़ रुपये (जो कुल उधार का 62.52 फीसदी है) के कर्ज के बोझ को कम करना है
Belrise Industries लाएगी 2150 करोड़ रुपये का IPO, SEBI के पास दाखिल किए कागजात
![Belrise Industries लाएगी 2150 करोड़ रुपये का IPO, SEBI के पास दाखिल किए कागजात 1 ipo5 K89JWs](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/ipo5-K89JWs.jpeg)