
ये हमला तब हुआ जब विंग कमांडर बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता एयरपोर्ट के लिए जा रहे थे। विंग कमांडर बोस ने बताया, “हमारी कार के पीछे से एक बाइक आई और उसने हमें रोक लिया… उस शख्स ने मुझसे कन्नड़ में गाली देना शुरू कर दिया। जब उन्होंने मेरी कार पर डीआरडीओ का स्टिकर देखा तो बोले, ‘तुम डीआरडीओ वाले हो’, फिर उन्होंने मेरी पत्नी को भी गाली दी