Berger Paints: बीते एक साल में स्टॉक का खराब प्रदर्शन, क्या अभी निवेश करने पर होगी कमाई?

stocks38 7RWmBt

बर्जर पेंट्स की की रेवेन्यू ग्रोथ दूसरी तिमाही में साल दर साल आधार पर सिर्फ 0.3 फीसदी रही। इसकी वजह मानसून का बारिश बताई जा रही है। इसके अलावा ऑटो और इंडस्ट्रियल सेगमेंट्स में फ्लैट ग्रोथ का असर भी कंपनी के प्रदर्शन पर पड़ा