BEST Bus Accident: ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर…’मौत की बस’ दौड़ाने वाले ड्राइवर ने दी सफाई

mumbai bus accident 1733808356237 16 9 0m1AOV

BEST Bus Accident:  मुंबई के कुर्ला में सोमवार रात को हुए दर्दनाक हादसे में BEST की बस ने कई लोगों को कुचल दिया, जिसमें अब तक 7 लोगों की जान चली गई है और 49 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सायन और कुर्ला भाभा अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर संजय मोरे (54) को गिरफ्तार कर लिया है। संजय ने पुलिस के सामने इस हादसे के पीछे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को लेकर हुई कंफ्यूजन का हवाला दिया है। वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ड्राइवर को EV ( इलेक्ट्रिक वाइकल ) बस चलाने की ज्यादा ट्रेनिंग नहीं थी। बस ड्राइवर ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दाबा दिया था, जिसकी वजह से बस ने रफ्तार पकड़ी और कई लोगों की टक्कर मारी। बता दें आरोपी बस ड्राइवर कॉन्ट्रैक्ट पर था और एक दिसंबर को ही उसने BEST ज्वाइन किया था।

कुर्ला बस हादसे का दर्दनाक मंजर 

कुर्ला और अंधेरी के बीच चलने वाली 332 बेस्ट बस एल वार्ड ऑफिस के बगल में व्हाइट हाउस बिल्डिंग के पास कंट्रोल खो बैठी। सोमवार को रात करीब 9:30 बजे तेज रफ्तार बस ने कई गाड़ियों और सड़क पर चल रहे लोगों को टक्कर मारी और आखिर में अंबेडकर नगर के एंट्री गेट से जा टकराई। बस ने जिसे-जिसे टक्कर मारी उसमें 5 से 6 ऑटोरिक्शा, 10 बाइक और 10 से ज्यादा पैदल यात्री शामिल थे। बस सभी को घसीटती ले गई, चलती फिरती मौत की बस ने 7 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

कई वाहनों और पैदल लोगों को कुचला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक चश्मदीद ने कपिल सिंह ने कहा- ‘पहले बस ने एक ऑटो को टक्कर मारी और फिर एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मारते हुए अंबेडकर कॉलोनी गेट से जा टकराई। इस भगदड़ में बस ने कई पैदल यात्रियों और फेरीवालों को टक्कर मार दी। लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है। यह एक आतंकी हमले जैसा था। भीड़ ने बस का पीछा किया और ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के आने तक उसके साथ मारपीट की।’ उसके बाद आरोपी बस ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

यह भी पढ़ें : 42 घंटे, 150 फीट की गहराई, अब मासूम आर्यन के लिए एक-एक पल भारी… कब बोरवेल से निकलेगा बाहर? 

यह भी पढ़ें : Mahakumbh Mela 2025: 13 दिसंबर को 3:30 घंटे प्रयागराज में रहेंगे PM Modi, दिनभर ऐसा रहेगा कार्यक्रम