
Bharat Forge पर सिटी ने बेयरिश नजरिया दिया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर बिकवाली की राय देकर इसका टारगेट घटाकर 920 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा। कंपनी के एक्सपोर्ट मार्केट को लेकर सतर्क आउटलुक दिया है। मैनेजमेंट ने यूरोप में कमजोर CV, PV डिमांड की बात कही है। US में टैरिफ अनिश्चितता से डिमांड में सुस्ती संभव है