Bharat Forge यूरोप में अपनी सहायक कंपनी में 345 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

bharat forge Ij9Zw1

Bharat Forge Share Price: भारत फोर्ज के बोर्ड ने यूरोप में निवेश वाली सहायक कंपनी Bharat Forge Global Holding में 39 मिलियन यूरो या 345 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है। भारत फोर्ज ने हाल ही में एक क्यूआईपी इश्यू (QIP issue) के जरिये धन जुटाया था। कंपनी का कहना है कि इस धन का उपयोग कुछ बकाया कर्ज को चुकाने या समय से पहले चुकाने में किया जायेगा