BHEL-KPCL Dispute: मामला कर्नाटक पावर कॉरपोरेशन की ओर से बेल्लारी थर्मल पावर स्टेशन की एक यूनिट के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) कॉन्ट्रैक्ट के तहत बकाया के भुगतान से जुड़ा है। BHEL का शेयर BSE पर 28 मार्च को लगभग 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 216.05 रुपये पर बंद हुआ