Bhopal: जूनियर ऑडिटर के घर रेड मारी तो मिला खजाना, 90 करोड़ की प्रॉपर्टी; मंगाई गई नोट गिनने की मशीन

bhapal lkayakata na janayara oidatara ka ghara ka chhapamara 1729099017713 16 9 Bj2ctk

मध्य प्रदेश के भोपाल में शिक्षा विभाग के एक जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के घर लोकायुक्त ने छापेमारी की। छापेमारी में जूनियर ऑडिटर के घर से कुबेर का खजाना बरामद हुआ है। छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति के साथ फॉरेन करेंसी, सोना और लग्जरी कारें भी बरामद हुई है।

भोपाल लोकायुक्त ने बड़ी कारवाई करते हुए एक साथ 6 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फॉर्म हाउस, स्कूल , दुकान समेत तमाम प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 90 करोड़ तक पहुंच सकती है।

 

बैरागढ़ लक्ष्मण नगर में रहने वाले तकनीकी शिक्षा विभाग, शिक्षा सचिवालय सतपुड़ा भवन भोपाल में जूनियर ऑडिटर के पद पर पदस्थ रमेश हिंगोरानी के बंगले पर लोकायुक्त ने छापेमारी की। लोकायुक्त की टीम ने गांधीनगर स्थित लक्ष्मी देवी विकयोमल सर्राफ हायर सेकेंडरी स्कूल एवं किरण प्रेरणा स्कूल सहित 6 ठिकानों पर अभी भी छापेमारी चल रही है।

 

भ्रष्टाचार से अर्जित राशि रियल स्टेट में करने वाला था इन्वेस्ट

आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार से अर्जित करोड़ों रुपए रमेश हिंगोरानी के परिवार द्वारा रियल स्टेट में इन्वेस्ट करने की जानकारी मिली थी। लोकायुक्त को हिंगोरानी परिवार के बैरागढ़ लक्ष्मण नगर बंगले पर क्रेटा व स्कॉर्पियो सहित 4 कार वाहन और 5 महंगे दुपहिया वाहन भी मिले। इसके साथ ही डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी भारी मात्रा में मिली है। इन सबकी जांच की जा रही है। छापेमारी में जो संपत्ति बरामद हुई है, अब उसका मूल्यांकन किया जा रहा है। नोटों को गिनने के लिए मशीनों को लाया जा रहा है। सर्च खत्म होने के बाद ही कुल संपत्ति का खुलासा होगा। 

 

इसे भी पढ़ें: Bahraich Violence: बहराइच हिंसा पर बृजभूषण बोले- CM योगी ने अच्छा काम किया है, हाथ जोड़कर अपील है…