BIG BREAKING: सुबह-सुबह पीलीभीत में एनकाउंटर, तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर; AK-47 और पिस्टल बरामद

pilibhit encounter 1734928606407 16 9

Pilibhit Encounter: पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड बम हमले के 3 खालिस्‍तानी आतंकियों से उत्तर प्रदेश पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीनों आतंकियों अपराधी ढेर हो गए। आरोपियों के पास से 2 एके 47 और दो ग्लॉक पिस्टल बरामद हुए हैं। मारे गए आतंकवादियों के नाम प्रताप सिंह (23) पुत्र स्वरूप सिंह, शाहनूर खुर्द कलानूर जिला गुरदास पुर, वीरेंद्र सिंह (23) पुत्र रंजीत सिंह, ऐशबान थाना कलानूर, गुरविंदर सिंह (20) पुत्र गुरदेव सिंह बुढिया कलानूर गुरदासपुर पंजाब हैं।