BIG BREAKING: आगरा से बड़ी खबर, वायुसेना का विमान क्रैश, जमीन पर गिरते ही लगी आग; पायलट कूदा

whatsappvideo2024 11 04at4.47.57pm22 1730719597467 16 9 ayV39a

UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। आगरा में वायुसेना का विमान क्रैश हो गया। जमीन पर गिरते ही विमान में आग गई। इस दौरान प्लेन में मौजूद पायलट समेत दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। 

पंजाब के आदमपुर से इस विमान ने उड़ान भरी थी। यह अभ्यास के लिए आगरा था। इसी दौरान यह दुर्घटना घट गई।

विमान ने पंजाब से भरी थी उड़ान

रक्षा अधिकारी ने एक बयान में बताया कि उत्तर प्रदेश के आगरा के पास एक MiG-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पायलट विमान से बाहर निकल गया है। विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे। 

जमीन पर गिरते ही लगी भयंकर आग

जानकारी के मुताबिक हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुए। क्रैश होने के बाद विमान खाली खेतों में गिरा और जमीन पर गिरते ही इसमें भयंकर आग लग गई। जिस दौरान हादसा हुआ विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। हादसे में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। 

विमान के गिरते ही गांव के लोगों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी। घटना के वीडियो भी सामने आए है, जिसमें विमान को आग की लपटों में घिरा देखा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: US Elections: अमेरिकी चुनाव में इस्तेमाल होती है भारत की ये भाषा, कानून भी देता है मान्यता