Katra Vaishno Devi: जम्मू कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी धाम पर बड़ा हादसा हुआ है। सोमवार को वैष्णो देवी ट्रैक पर अचानक से पहाड़ी टूटकर गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है, जबकि कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि इलाके में राहत और बचाव अभियान जारी है, ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं और तीर्थयात्री तो नहीं फंसे हैं।
घटना को लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से बयान आया है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन ट्रैक पर पत्थर गिरने और भूस्खलन की घटना हुई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई है।
वैष्णो देवी ट्रैक के पंची इलाके में भूस्खलन हुआ
जो वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा गया है कि वैष्णो देवी ट्रैक रुकी तरह रुक गया। भूस्खलन के बाद बड़े-बड़े पत्थर वैष्णो देवी ट्रैक पर आकर गिरे, जिन्होंने टीन शेड को भी तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, कटरा में वैष्णो देवी ट्रैक के पंची इलाके में भूस्खलन हुआ। अभी तक एक व्यक्ति की मौत की जानकारी है। उसके अलावा 2 से 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 7 लोगों की मौत, विजयवाड़ा में भूस्खलन