Earthquake Tremors in Antofagasta: साल 2025 के तीसरे दिन चिली के एंटोफगास्टो में धरती भूकंप के झटकों से दहली है। गुरुवार को 6.1 तीव्रता का भीषण भूकंप आया, जिससे हलचल मच गई।
यूरोपीय-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने भूकंप की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि इसका केंद्र पृथ्वी की सतह से 104 किलोमीटर की गहराई पर था।
बता दें कि भूकंप के बाद से फिलहाल किसी नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।