Two Jawan Martyr in Gulmarg Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकवादियों ने एक कायराना हरकत को अंजाम दिया है। उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में घात लगाकर आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला किया। इस हमले में सेना के दो जवान इलाज के दौरान शहीद हो गए हैं जबकि अभी कई जवान घायल हैं। इस हमले के बाद ही संयुक्त सुरक्षाबलों ने मिलकर पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकवादियों की सर्चिंग का अभियान चला दिया है। पिछले कुछ दिनों में एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। बीते एक सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के भीतर ये चौथा आतंकी हमला है।
जम्मू-कश्मीर में हुए इस हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पुलिस के सूत्रों ने रिपब्लिक भारत को बताया कि गुलमर्ग में सीमा रेखा पर तैनात राष्ट्रीय राइफल यूनिट पर अचानक से कुछ आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला बोला था। ये एक सुरक्षित जगह थी जहां आतंकियों का पहुंचना ही अपने आप में बड़ी बात है। इस जगह पर सिर्फ भारतीय सेना के जवानों को ही जाने की इजाजत मिलती थी। ये इलाका भारत-पाकिस्तान सीमारेखा के बेहद करीब में है। पुलिस ने ये भी बताया कि गुरुवार (24 अक्टूबर) को बारामूला जिले के बूटा पथरी सेक्टर में नागिन पोस्ट के पास आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई थी।
टेरर अटैक में सेना के 2 जवान शहीद, कई जवान घायल
जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस आतंकी हमले को आतंकियों ने बहुत ही शातिराना अंदाज में अंजाम दिया। इस हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं जबकि कई जवान घायल हुए हैं। इस हमले में सेना के जवानों के साथ-साथ एक आम नागरिक भी घायल हुआ है। पूरे इलाके को संयुक्त सुरक्षा बलों ने चारो ओर से घेर लिया है और आतंकियों की तलाशी जारी है। आतंकियों ने घात लगाकर सेना के वाहन को तब निशाना बनाया जब ऑर्मी के वाहन से सैनिकों को बूटा से किसी और जगह के लिए भेजा जा रहा था। इस समय बूटा से पथरी से रास्ते पर जैसे ही वाहन पहुंचा आतंकियों ने इस कायराना हरकत को अंजाम दे दिया।
गांदरबल में प्रवासी मजदूर पर आतंकी हमला
इसके पहले गांदरबल के गगनगीर में प्रवासी मजदूरों पर हमले के चार दिनों बाद आतंकियों ने गुरुवार को भी एक अन्य प्रवासी मजदूर को अपना निशाना बना लिया है। इस हमले के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। अब लगातार हो रहे प्रवासी मजदूरों पर आतंकी हमलों से ये लोग दहशत में आ गए हैं और यहां से पलायन कर रहे हैं। हालांकि पुलिस और प्रशासन ऐसे हमलों से डर कर किसी भी तरह के पलायन की बात से इनकार कर रहा है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों ने एक सुरंग निर्माण का काम कर रहे प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया था। इस भीषण आतंकी हमले में 7 लोगों हो गई थी। अब आतंकियों ने गुलमर्ग में हमला किया है।