Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी व्यापारी अमनदीप सिंह ढल को राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में जमानत दे दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की शराब नीति में अनियमितता मामले में भ्रष्टाचार के मामले में शुक्रवार, 25 अक्टूबर को अमनदीप सिंह ढल को जमानत दे दी। कोर्ट ने इसके साथ ही जमानत की शर्तों को तय करने का अधिकार निचली अदालत को दे दिया।
557 दिन से जेल मे बंद है अमनदीप- वकील
अदालत में सुनवाई के दौरान अमनदीप सिंह ढल के वकील ने कहा कि अमनदीप लगभग 557 दिन से जेल मे बंद है। इस मामले में सिर्फ एक ही आदमी है जो अबतक जेल में है। जबकि चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।
1 मार्च को हुई थी अमनदीप की गिरफ्तारी
इस पर सीबीआई के वकील ने कहा कि अमनदीप ढल ने ईडी अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश की। इस पर अलग से मामला दर्ज किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने CBI से कहा कि आपको सजा को लेकर फोकस करना चाहिए। ट्रायल काफी लंबा चलेगा। मामले में गवाहों की संख्या बहुत ज्यादा है। गवाहों की संख्या 300 के आसपास है। बता दें कि अमनदीप ढल को एक मार्च 2023 को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: Bomb Threat: तिरुपति के होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप; सर्च ऑपरेशन जारी