Big Breaking: धीरेंद्र शास्‍त्री पर हमला, हिंदू एकता यात्रा में मोबाइल फेंक कर मारा, गाल पर लगी चोट

blob 170438545574916 9 SnMADt

Attack on Dhirendra Shastri: बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्‍त्री इन दिनों हिंदू एकता यात्रा पर हैं। उसकी यात्रा यूपी के झांसी में पहुंच गई है। इस दौरान एक हादसा हो गया। किसी शख्‍स ने बाबा पर मोबाइल फेंक दिया। मोबाइल बाबा के गाल पर जाकर लगा। इसको लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा कि किसी ने मोबाइल फेंककर मारा है हमको, हमें मोबाइल मिल गया है। धीरेंद्र शास्त्री ने उस मोबाइल को उठा लिया। धीरेंद्र शास्त्री ने मोबाइल अपने हाथ में उठाने के बाद कहा कि जिस व्यक्ति ने मुझ पर मोबाइल फेंका है वह मुझे मिल गया है। किसी व्यक्ति ने फूलों के साथ मोबाइल भी फेंक कर मारा है। उन्होंने भक्तों से कहा कि वह आगे चलते रहे और यात्रा नहीं रुकनी चाहिए।

धीरेंद्र शास्त्री के चेहरे पर मोबाइल लगने से चोटें आईं हैं। इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में लगी पुलिस भी चौंक गई। अब पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

झांसी पुलिस ने दी सफाई

धीरेंद्र शास्त्री पर हमले की सूचना सोशल मीडिया पर फैलने के बाद झांसी पुलिस ने एक ट्वीट और संदेश जारी किया है। इसमें बताया गया है कि धीरेंद्र शास्त्री पर हमला नहीं हुआ है। पुष्पवर्षा के दौरान मोबाइल लग गया। वहीं बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने जनता ने बाद में बताया कि किसी श्रद्धालु-भक्त का मोबाइल लग गया था। किसी तरह की साजिश नहीं है। ये एक आध्यात्मिक यात्रा है, यहां सब कुछ ठीक है। दोनों राज्य की पुलिस अच्छा काम कर रही है।

आपको बता दें कि मंगलवार सुबह विधि-विधान से पूजन-अर्चन के बाद बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने मऊरानीपुर के ग्रामोदय से अपनी सनातन हिंदू एकता पदयात्रा आगे आरंभ की। यात्रा आरंभ करने से पहले राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद हनुमान चालीस का पाठ हुआ। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पं.धीरेंद्र शास्त्री ने सभी को ओरछा तक साथ चलने का अपील की। ग्रामोदय से आरंभ हुई यात्रा सबसे पहले बंगरा के श्रीराम कॉलेज पहुंचेगी। यहां कुछ देर यात्रा को विश्राम दिया जाएगा। इसके पश्चात रात में सकरार के श्रीराम पैलेस पहुंचने के बाद शारदा महाविद्यालय पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी।

इसे भी पढ़ें- मौत की पूड़ी! 11 साल के बच्चे ने टिफिन खोल एक साथ खा लीं 3 पूड़ियां, दम घुटने से स्‍कूल में गई जान