Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को दुनिया भर में श्रद्धांजलि दी जा रही है। पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत देश के तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि ही है। पूरे देश में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल सुबह 11.45 बजे दिल्ली के निगम बोध घाट पर होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात करके और एक पत्र लिखकर मांग की है कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार और स्मारक स्थापित करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।