BIG BREAKING: नोएडा में एमिटी स्कूल के बाहर दो गुटों में फायरिंग के बाद हड़कंप, एक युवक घायल

republic bharat breaking news 1724146084230 16 9 nJXNaV scaled

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से फायरिंग का मामला सामने आया है। जहां एमिटी स्कूल के बाहर दो गुटों में किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। यह मामला इतना बढ़ गया कि गोलीबारी तक जा पहुंचा। इस घटना में एक युवक को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, एमिटी स्कूल के बाहर दो गुटों के बीच किसी बात पर बहस हो गई। इस दौरान गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें एक युवक को गोली लग गई और वह घायल हो गया। अब घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर जांच में जुट गई है।

इससे पहले हर्ष फायरिंग की घटना आई थी सामने 

इससे पहले यूपी के प्रयागराज से हर्ष फायरिंग की घटना सामने आई थी, जहां एक सगाई समारोह के दौरान हुई फायरिंग में एक बच्चे की मृत्यु हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए। जिले के यमुनानगर में करछना थाना अंतर्गत केचुआ गांव में सोमवार को यह घटना हुई।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), करछना, वरुण कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम केचुआ गांव में एक सगाई समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में कार्तिक (7) की मृत्यु हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हुए हैं। इनकी उम्र 10 और 11 साल है।

सगाई समारोह के दौरान हुआ हादसा

एसीपी ने आगे बताया कि सूरज यादव की शादी पप्पू यादव की बेटी से तय हुई थी और इसी का सगाई समारोह चल रहा था। इस दौरान लड़की के भाई अमन यादव द्वारा लाइसेंसी असलहे से हर्ष फायरिंग की गई और गोली का छर्रा लगने से लड़के पक्ष के तीन बच्चे घायल हो गए। इन बच्चों को पास के ही भीरपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कार्तिक यादव (7) को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो बच्चों का वहां इलाज किया जा रहा है। घायल बच्चे खतरे से बाहर हैं।

एसीपी के मुताबिक,  मृत बच्चे के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश डाली जा रही है। साथ ही असलहे के लाइसेंस को निरस्त करने की सिफारिश की गई है। 

यह भी पढ़ें: BREAKING: त्रिची एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के विमान में खराबी, हवा में चक्कर लगा रहा, 140 यात्री सवार