Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक बेकाबू ट्रेलर की चपेट में छात्राओं के आने से बड़ा हादसा हो गया। स्कूल से घर जा रही छात्राओं को एक ट्रेलर ने रौंद दिया। इस हादसे में दो छात्राओं की मौत हो गई और कई छात्राएं ट्रेलर के नीचे दब गई। एक छात्रा करीब 40 मिनट तक ट्रेलर के नीचे फंसी रही।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ट्रेलर के नीचे दबी छात्राओं को निकालने के लिए JCB मशीन को बुलाया गया। मशीन की मदद से किसी तरह छात्राओं को बाहर निकाला गया। ट्रेलर के नीचे फंसी छात्राओं की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। ये हादास उस वक्त हुआ जब छात्राएं साइकिल पर सवार होकर स्कूल से घर जा रही थीं, तभी अनियंत्रित ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया।
हादसे के बाद मौके पर जमा लोगों की भीड़
गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़
ये भीषण सड़क हादसा प्रयागराज में मेजा थाना इलाके के टिकुरी समहन गांव के पास हुआ है। मंगलवार दोपहर प्रयागराज-मिर्जापुर मुख्यमार्ग पर हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए सैकड़ो लोगों ने ट्रेलर में जमकर तोड़ फोड़ की मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर स्थिति पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें: MP के दमोह में भीषण सड़क हादसा, ऑटो-ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत; 3 की हालत गंभीर