BIG BREAKING: कर्नाटक के बेंगलुरु में तीन कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है। मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। साउथ डीसीपी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के बीआईटी, बीएमएससीई, एमएसआरआईटी को बम की धमकी मिली है। बम निरोधक दस्ता और संबंधित दस्ते इसकी पुष्टि करने में जुटे हैं। स्रोत का पता लगाने के लिए हनुमंतनगर थाने में मामला दर्ज किया गया।
BIG BREAKING: बेंगलुरु से बड़ी खबर, 3 कॉलेजों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मौके पर बम निरोधक दस्ता
![BIG BREAKING: बेंगलुरु से बड़ी खबर, 3 कॉलेजों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मौके पर बम निरोधक दस्ता 1 republic bharat breaking news 1724146084230 16 9 BGvTV8 scaled](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/republic-bharat-breaking-news-1724146084230-16_9-BGvTV8-scaled.jpeg)