BIG BREAKING: मालेगांव के पास ट्रेन हादसा, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

lokmanya tilak express derailed 1729168867153 16 9 V61ZsP

Assam Train Derail: असम के मालेगांव में 17 अक्टूबर को ट्रंन नंबर 12520 अगरतला – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन आज सुबह अगरतला से रवाना हुई थी। लूमडिंग मंडल के अंतर्गत दिबालोंग स्टेशन पर लूमडिंग – बदरपुर हिल सेक्शन में लगभग 03:55 बजे पटरी से उतर गई। पावर कार और इंजन सहित 08 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, किसी भी हताहत या गंभीर चोट की सूचना नहीं है।

बचाव और पुनर्स्थापना कार्यों की निगरानी के लिए लूमडिंग से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दुर्घटना राहत ट्रेन और दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन पहले ही घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। लूमडिंग- बदरपुर सिंगल लाइन सेक्शन पर ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया गया है।

रेलवे विभाग की तरफ से हेल्प लाइन नंबर जारी

वहीं रेलवे विभाग की ओर से मदद और राहत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्पलाइन नंबर हैं: 03674 263120, 03674 263126

सीएम हिमंता ने भी दी जानकारी

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से घटना की जानकारी दी है। वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। सीएम हिमंता ने लिखा, “ट्रेन 12520 अगरतला-एलटीटी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे आज 15:55 बजे लुमडिंग के पास डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गए। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। हम रेलवे अधिकारियों से समन्वय कर रहे हैं और राहत ट्रेन जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच जाएगी। लुमडिंग में हेल्पलाइन नंबर 03674 263120, 03674 263126 हैं।”