BIG BREAKING: मोदी सरकार ने बदला पोर्ट ब्लेयर का नाम, अब ‘श्री विजया पुरम’ होगी नई पहचान

gifrbharatbreakingnews 1724683055527 16 9 3U6Yv1

Port Blair to Sri Vijaya Puram: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए पोर्ट ब्लेयर का नाम बदल दिया है। अब पोर्ट ब्लेयर की पहचान ‘श्री विजया पुरम’ के नाम से होगी। मोदी सरकार एक-एक करके अंग्रेजों की गुलामी के प्रतीक हटा रही है और इस कड़ी में कई शहरों के नाम बदले जा चुके हैं। पोर्ट ब्लेयर का नाम 1789 में ईस्ट इंडिया कंपनी के आर्चीबाल्ड ब्लेयर (Archibald Blair) के सम्मान में रखा गया था। जिसे अब बदलकर श्री विजया पुरम किया गया है।