Vinesh Phogat: पूर्व भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास के बाद कांग्रेस के साथ अपनी नई पारी का आगाज कर दिया है। शुक्रवार 6 सितंबर को महिला पहलवान ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। विनेश के साथ बजरंज पूनिया ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
विनेश फोगट और बजरंग पुनिया कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के मौके पर पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी नेता पवन खेड़ा, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया मौजूद रहे।
लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है- विनेश फोगाट
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश ने कहा कि जो लड़ाई थी, वह जा रही है खत्म नहीं हुई है कोर्ट में हमारा केस चल रहा है, वह लड़ाई भी हम जीतेंगे, जिंदगी की जंग भी हम जीतेंगे। खेल में जैसे हमने कभी हार नहीं मानी है, हम इस नए प्लेटफार्म पर जो आ रहे हैं, देश की सेवा का भाव सिर्फ बोलने तक सीमित नहीं रहेगा। हमने दिल से खेल खेला है और दिल से हम देश की सेवा करेंगे, मेहनत करेंगे, अपने लोगों के बीच में रहेंगे। जितना हमारे हाथ में होगा हम उतना करने की कोशिश करेंगे।
हर महिला के साथ खड़ी रहूंगी- विनेश फोगाट
उन्होंने कहा कि मैं अपनी बहनों को बताना चाहती हूं कि आपकी बहन आपके साथ में किसी भी मुसीबत आपकी बहन आपके साथ में किसी भी पल खड़ी है। आप यह मत समझना कि आप अकेली हैं, अगर आपके साथ कोई खड़ा नहीं होगा तो मैं आपके साथ जरूर खड़ी रहूंगी, कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी रहेगी।
मुश्किल घड़ी में खड़े रहने के लिए कांग्रेस का धन्यवाद- बजरंग पुनिया
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद बजरंग पुनिया ने कहा कि हम कांग्रेस के सभी नेताओं का धन्यवाद करेंगे, जो हमारे साथ मुश्किल घड़ी में खड़े रहें। भाजपा आईटी सेल ने कहा कि इनका मकसद राजनीति करना था, हमने तो उन्हें(भाजपा) पत्र भेजा था, भाजपा की सभी महिला सांसद के घर पर पत्र भेजा था तब भी वे महिला खिलाड़ियों के साथ खड़ी नहीं हुई। कांग्रेस बिना बताएं वहां आई और साथ दिया। जैसे हमने कुश्ती में जी तोड़ मेहनत की है ठीक वैसे ही हम पार्टी में रहकर मेहनत करेंगे और पार्टी को आगे बढ़ाएंगे। हम मज़बूती से लड़ेंगे।
इसे भी पढ़ें: Savitri Jindal: हिसार से लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव, जानिए कितनी है संपत्ति