BIG BREAKING: शॉर्ट सर्किट के बाद सिंगर शान की बिल्‍डिंग की लगी भयंकर आग, मौके पर दमकम की गाड़ियां

republic bharat breaking news 1724146084230 16 9 UcbPRn scaled

मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान के मुंबई के बांद्रा स्थित इमारत में सुबह भयानक आग लग गई। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक शॉर्ट सर्किट के चलते यह हादसा हुआ। हालांकि सूचना पाकर दमकल की दो गाडि़यां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने में जुट गई हैं। घटना में अभी तक किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है।