BIG BREAKING: सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई के शूटर ने भेजा ऑडियो

republic bharat breaking news 1724146084230 16 9 JUV3ab scaled

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को जान से मारने की धमकी मिली है। सांसद ने खुद इसकी धमकी की जानकारी दी है। पप्पू यादव ने बताया है कि एक नंबर से उनके पास कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi Gang)का शूटर मयंक बताया था और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। अब पप्पू यादव ने इसकी शिकायत बिहार DGP से की है।

पप्पू यादव ने शूटर के साथ बातचीत का ऑडियो भी जारी किया है। ऑडियो में धमकी देने वाला साफ-साफ कह रहा है कि चुपचाप राजनीति पर ध्यान दें और इधर-उधर की तीन पांच ना करें। धमकी देने वाला यह भी कह रहा है कि जो हमारे रास्ते में आएगा हमें उसे साफ करना आता है। भाई बार-बार किसी बात के लिए समझाते नहीं हैं फिर वो निपटा देते हैं।

पप्पू यादव को किसने दी जान से मारने की धमकी

बता दें कि पप्पू यादव को प्रखर नेता माना जाता है। वो हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखते हैं। बीते दिनों उन्होंने महाराष्ट्र के बड़े NCP नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्याकांड को लेकर बयान दिया था। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। पप्पू यादव ने घटना पर दुख तो जताया ही था, लेकिन साथ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग को भी आड़े हाथों लिया था।

पप्पू ने लॉरेंस को दी थी धमकी

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए बिश्नोई गैंग पर हमला बोला था। पप्पू यादव ने बिश्नोई गैंग को दो टके का गैंग बताते हुए कहा था कि एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे। लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं। अगर कानून इजाजत दे तो 24 घंटे में इस अपराधी को खत्म कर दूंगा। इतना ही नहीं पप्पू ने अभिनेता सलमान खान से बातचीत की भी बात कही थी। साथ ही कहा था कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, वो उनके साथ हैं। 

लॉरेंस के गुर्गों ने को पप्पू  किया फोन

अब 24 घंटे के अंदर अपराधी को खत्म करने बात करने वाले पप्पू यादव को ही जान से मारने की धमकी मिल गई। लॉरेंस के गुर्गों ने पप्पू यादव को फोन कर कहा कि सांसद के सभी ठिकानों की जानकारी उसक भाई के पास है। राजनीति पर ध्यान दें। TRP बढ़ाने के लिए बयानबाजी करने बंद कर दें वरना भाई को पता है क्या करना हैं।

पप्पू यादव ने गृहमंत्री  से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

धमकी का ऑडियो क्लीप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। वहीं, धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने इसकी शिकायत बिहार DGP और पूर्णिया आईजी से की गई है। साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की है। इस संंबंध में पप्पू यादव ने गृहमंत्री को चिट्ठी लिखी है। 

यह भी पढ़ें: हाईक्लास महिलाओं को ट्रेनिंग, इसी पर जिम ट्रेनर से इंप्रेस थी एकता; फिर

 

प्रातिक्रिया दे