Earthquake in Gujarat: गुजरात के कच्छ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 3 बजकर 54 मिनट पर भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टल स्केल पर 4 आंकी गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कच्छ के खावडा से करीब 47 किलोमीटर के उत्तर पूर्व में भूकंप का केंद्र बिंदु बताया जा रहा है। भूकंप की हलचल महसूस होने के बाद बाद डरे-सहमे लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
बता दें कि भूकंप की सटीक तीव्रता मापने के लिए रिक्टर स्केल का इस्तेमाल किया जाता है।