BIG BREAKING: The Sabarmati Report देखने के बाद CM योगी का बड़ा ऐलान, UP में फिल्म हुई टैक्स फ्री

republic bharat breaking news 1724146084230 16 9 je4AYU scaled

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ के फिनिक्‍स पलासियो मॉल में कैबिनेट सदस्‍यों के साथ फिल्‍म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। 2002 के ‘गोधरा ट्रेन अग्निकांड’ पर आधारित हिंदी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को देखने के बाद सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने UP में फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है।  

एकता कपूर की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। रिलीज से पहले से ही फिल्म सुर्खियों में बनी हुई थी। यह फिल्म 2002 के गोधरा ट्रेन (Godhra Kand) हादसे की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसने भारतीय इतिहास को गहरे तरीके से प्रभावित किया था। बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस फिल्म को देखने के बाद इस टैक्स फ्री करने का ऐलान किया। 

सीएम योगी लखनऊ के फिनिक्‍स पलासियो मॉल में अपनी पूरी कैबिनेट के साथ फिल्‍म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। इससे पहले सीएम योगी ने द साबरमती रिपोर्ट में लीड रोल निभाने वाले विक्रांत मैसी से भी मुलाकात की थी। अब इसे उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया।

फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, मैं “द साबरमती रिपोर्ट” की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वास्तविक सत्य को देश की जनता को फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है।  हर भारतवासी को “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को देखना चाहिए और सत्य के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए। उन चेहरों को जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है। इस प्रकार के साहसिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए, लोग इस सत्य को अधिक से अधिक देखें इस दृष्टि से राज्य सरकार की ओर से हम इस फिल्म को टैक्स फ्री करेंगे।